केंद्रों में कैश बुक नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी 48 घंटों के अंदर रोकड़ पंजी जमा करने का दिया आदेशफोटो नं 13 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: बुधवार को निरीक्षण करते सीएस प्रतिनिधि, राजमहलसाहिबगंज के सीएस डॉ बी मरांडी ने क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित टीकाकरण का औचक निरीक्षण बुधवार को किया. क्रम में अनुमंडलीय अस्पताल का भी जायजा लिया. डॉ मरांडी ने कोयला बाजार, पुन्नी टोला, लक्खीपुर, कविराज टोला, फलबरिया, खौलेया टोली आदि केंद्रों का टीकाकरण संतोषजनक पाया. वहीं अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में कैश बुक नहीं पाये जाने पर नाराजगी जतायी. बताया कि अस्पताल के तत्कालीन उपाधीक्षक डॉ अलीमुद्दीन अंसारी, एनआरएचएम के लेखापाल अनिल मंडल, वर्तमान लेखापाल मनोज झा को 48 घंटे के अंदर अस्पताल के कैश बुक जमा करने का निर्देश दिया. कैश बुक जमा नहीं होने पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही. साथ ही उपस्थित प्रभारी, उपाधीक्षक डॉ रतन हेम्ब्रम को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. स्वास्थ्यकर्मियों को यूनिफॉर्म में रहने एवं ड्यूटी में मरीजों को सेवा करने का निर्देश दिया और साफ-सफाई रखने को कहा. मौके पर प्रभारी उपाधीक्षक डॉ रतन हेम्ब्रम, डॉ संजय कुमार, शंकर सिंह, फेकन घोष, बाबूल चंद घोष सहित अन्य उपस्थित थे.
ओके ::::::: सीएस ने किया कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण
केंद्रों में कैश बुक नहीं मिलने पर जतायी नाराजगी 48 घंटों के अंदर रोकड़ पंजी जमा करने का दिया आदेशफोटो नं 13 एसबीजी 17 हैं.कैप्सन: बुधवार को निरीक्षण करते सीएस प्रतिनिधि, राजमहलसाहिबगंज के सीएस डॉ बी मरांडी ने क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित टीकाकरण का औचक निरीक्षण बुधवार को किया. क्रम में अनुमंडलीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement