संवाददाता, साहिबगंजजिला विधिक प्राधिकारी की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडे किया. उन्होंने कहा कि जिले में मोटर दुर्घटना दावा के 25 मुकदमे लंबित है. इससे स्पष्ट होता है कि यहां की जनता जागरूक नहीं है. प्रतिदिन दुर्घटना की खबर छपती है, लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं होता है. हमलोगों को अपने अधिकार के लिये जागरूक होने की जरूरत है. पुलिस का कर्तव्य है कि वह प्रत्येक दुर्घटना के मामले मे ट्रिब्यूनल को दुर्घटना सूचना संख्या भेजे, परंतु किसी भी थाना द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है जिससे गरीब लोग अपने अधिकार से वंचित हो रहे हैं. प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय आरके चौधरी ने भी एमएसीटी की सरल प्रक्रिया का लाभ उठाने के लिये दावाकर्ता को जानकारी दी गयी. स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष ने भी फसल बीमा के बारे मे जानकारी दी. राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन मामले में 122, स्टलमैंट एमाउंट 99,66,312 रुपये की वसूली की गयी. इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरके सिन्हा, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुभाष, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी एसके श्रीवास्तव, न्यायिक दंडाधिकारी सह प्रभारी न्यायाधीश अभाष वर्मा, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी एएम त्रिपाठी आदि थे.
BREAKING NEWS
राष्ट्रीय लोक अदालत मे 122 मामले निष्पादित
संवाददाता, साहिबगंजजिला विधिक प्राधिकारी की ओर से शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओमप्रकाश पांडे किया. उन्होंने कहा कि जिले में मोटर दुर्घटना दावा के 25 मुकदमे लंबित है. इससे स्पष्ट होता है कि यहां की जनता जागरूक नहीं है. प्रतिदिन दुर्घटना की खबर छपती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement