10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई घरों की दीवार गिरी,बच्ची की मौत

भारी बारिश से साहिबगंज शहर प्रभावित साहिबगंज : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों से लहरों की तरह पानी साहिबगंज शहर में उतर आया. इससे शहरी क्षेत्र का कई इलाका डूब गया. मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश होने के कारण मंगलवार सुबह 4:35 बजे अचानक गोड़ाबाड़ी हटिया के गोदाम के समीप राजेंद्र […]

भारी बारिश से साहिबगंज शहर प्रभावित

साहिबगंज : लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ों से लहरों की तरह पानी साहिबगंज शहर में उतर आया. इससे शहरी क्षेत्र का कई इलाका डूब गया. मिली जानकारी के अनुसार तेज बारिश होने के कारण मंगलवार सुबह 4:35 बजे अचानक गोड़ाबाड़ी हटिया के गोदाम के समीप राजेंद्र प्रसाद की 20 फीट लंबा 15 फीट ऊंचा ईंट की दीवार गिर गयी.

इससे तीन घर टूट गये. इस घटना में घर के अंदर सो रही पंकज दास की चार वर्षीय बच्ची संगीता की मौत मलबे में दब कर हो गयी. जबकि उनके पिता पंकज दास, माता रविता देवी, दादी मीना देवी, दादा रामकिशुन यादव के सिर, हाथ, पैर में चोट लगी. लोगों की मदद से सभी को घर से बाहर निकाला गया.

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा परमिला मोसोमात, छोटू दास का भी घर गिर गया. इन लोगों को भी चोटें लगी है. सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद बीबी नूरजहां, फिरोज सहित कई लोग पहुंचे और जिला प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राजेंद्र राम मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया.

एसी त्रिवेणी कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को हर संभव सहायता राशि दी जायेगी. वहीं इकरा कॉलोनी में अस्पताल का दीवार गिरने से ट्रांसफार्मर भी जल गयी. इससे इस क्षेत्र में अंधकार पसरा है. तालबन्ना के कमला देवी बालिका उच्च विद्यालय में भी मंदिर की दीवार गिरने से बच्चों का पठनपाठन बाधित हो गया है.

जबकि दहला में आलोक स्वर्णकार वैशाखी रविदास का घर भी टूट गया. सभी लोगों ने सहायता राशि देने की मांग की है. शिवसेना के जिला प्रमुख मुरलीधर तिवारी ने संगीता कुमारी की मौत पर मुआवजा राशि देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें