बरहरवा : बिंदुधाम मंदिर में प्रतिमा चोरी मामले में पुलिस द्वारा बरामद प्रतिमा चोरी गयी प्रतिमा से भिन्न बतायी जा रही है.वर्षो से इस मंदिर में पूजा–अर्चना करने वाले लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा जो प्रतिमा बरामद की गयी है, वह मां काली की प्रतिमा है, जबकि मंदिर में लगी प्रतिमा मां दुर्गा का स्वरूप थी. पूर्व की मां दुर्गा, मां सरस्वती व मां लक्ष्मी की अलग–अलग प्रतिमा चांदी के फ्रेम में कलाकार द्वारा उकेर कर बनायी गयी थी, जबकि प्रशासन के द्वारा बरामद तीनों प्रतिमा अलग–अलग रूपों में है.
मुख्य बात यह है कि मां दुर्गा की प्रतिमा की जगह मां काली की प्रतिमा बरामद हुई है. इसके अलावा मां सरस्वती व लक्ष्मी की प्रतिमा भी पूर्व से भिन्न है. मामले को लेकर बरहरवा व आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.