11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंसस में उठा सरकारी राशि में गड़बड़ी का मामला

पतना : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रखंड प्रमुख गोपाल हांसदा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पूर्व में लिए गये प्रस्ताव पर चर्चा की गई. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या को प्रमुखता से उठाया. जिसमें मनरेगा के तहत किये गये कार्यो […]

पतना : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की एक बैठक प्रखंड प्रमुख गोपाल हांसदा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें पूर्व में लिए गये प्रस्ताव पर चर्चा की गई. साथ ही पंचायत समिति सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या को प्रमुखता से उठाया.
जिसमें मनरेगा के तहत किये गये कार्यो में गलत ढंग से किये गये रुपये निकासी का मामला भी उठा. वहीं उपप्रमुख जाकीर शेख ने कहा कि जिला मुख्यालय से योजना संबंधित जो भी पत्र आता है उसकी जानकारी पंचायत समिति सदस्यों को नहीं दी जाती है. उपप्रमुख श्री शेख ने रोजगार सेवक पंकज कुमार पर जनोपयोगी योजनाओं के चयन में गड़बड़ी कर सरकारी राशि का दुरूपयोग करने का आरोप लगाया है. मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार, रांगा थाना प्रभारी ओक सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रवीण कुमार संथालिया, कनीय अभियंता संजीव कुमार, बीटीएम लक्ष्मण यादव, एलक्ष्ओ सुनीला मरांडी, पंचायत समिति सदस्य वैशाली भारती, रानी सोरेन, संजू मरांडी, निपेन सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.
आदर्श पंचायत बनाने का निर्देश
प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को आयोजित पंचायत समिति सदस्य की बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार ने सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें प्रखंड के तालझारी पंचायत को सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकसित व स्मार्ट पंचायत बनाने को लेकर दिशा निर्देश देते हुए सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को उपरोक्त पंचायत का सर्वे एक सप्ताह के भीतर कर सर्वे रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें