फोटों नं 11 एसबीजी 4 व 5 हैं.कैप्सन: बुधवार को रैली का नेतृतव करते कर्मचारीनगर प्रतिनिधि, साहिबगंज झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ की जिला सचिव चंचला कुमारी के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार की दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन के शिव मंदिर परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस पुलिस लाइन शिव मंदिर से होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचा. इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाये. महासंघ के एक शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम 15 सूत्री मांग पत्र डीसी उमेश प्रसाद सिंह को सौंपा. इस बाबत जिला सचिव चंचला कुमारी ने बतायी कि विगत हड़ताल में संपन्न समझौता के बाद भी राज्य कर्मियों को मात्र वेतन का लाभ मिला शेष बिंदु पांच वर्षों से अकार्यान्वित रह गये हैं. जिसके कारण राज्य कर्मियों के बीच रोष व्याप्त है. उक्त अवसर पर चमन चौधरी, शमशाद आलम, रेखा देवी, कलावती देवी, हरिविलास सिंह, कमल सिन्हा, मनोज तांती, विनोद , निर्मल तांती, सरोजनी देवी, परशुराम सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित थे. क्या है मांगें – केंद्रीय कर्मियों की भांति राज्य के सभी कर्मियों को परिवहन भत्ता, शिक्षण, ट्राइबल एरिया, पहाड़ी, साइकिल, मोटरसाइकिलभत्ता मिले- वित्त विभाग झारखंड पर स्थगन आदेश को संशोधित कर लागू करे- सचिवालय एवं क्षेत्रीय कार्यालय की कार्यावधि एक समान करे- एलडी, यूडी एवं लेखा लिपिक को समायोजित कर लिपिक मूल कोटि वेतनमान 5200-20200 ग्रेड पे-2800 रुपये निर्धारित करते हुए प्रथम, द्वितीय व तृतीय एमएसीपी का लाभ 4200,4600,4800 रुपये करे- महंगाई भत्ता की 50 प्रतिशत राशि को मूल वेतन से जोड़े आदि
BREAKING NEWS
ओके ::::: 15 सूत्री मांगों के समर्थन में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने निकाला जुलूस
फोटों नं 11 एसबीजी 4 व 5 हैं.कैप्सन: बुधवार को रैली का नेतृतव करते कर्मचारीनगर प्रतिनिधि, साहिबगंज झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ की जिला सचिव चंचला कुमारी के नेतृत्व में दर्जनों कर्मचारियों ने अपनी 15 सूत्री मांगों के समर्थन में बुधवार की दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन के शिव मंदिर परिसर से जुलूस निकाला. जुलूस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement