साहिबगंज : चौक बाजार मे टीवी देखते लोग मंडरों में टीवी देखते लोग साहिबगंज मे जश्न मनाते बच्चे मिर्जाचौकी मे जश्न मनाते लेाग साहिबगंज. वर्ल्ड कप में भारत के पाकिस्तान पर 76 रनों की जीत पर प्रखंड मुख्यालय, मंडरो, मिर्जाचौकी व आसपास के इलाकों में क्रिकेट प्रेमियों ने जश्न मनाया और खुशी में पटाखे फोड़े व मिठाइयां बांटी.
इनलोगों ने जीत के लिये बेहतर प्रदर्शन करने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धौनी व सभी खिलाडि़यों को बधाई दी. इस अवसर पर टिंकू ठाकुर, कुणाल यादव, गौरव यादव, रितु कुमार, संजीव चौधरी, नवीन ठाकुर, सागर कुमार, बिट्टू कुमार, ललन पासवान, गुड्डू कुमार आदि थे. वहीं साहिबगंज शहर के गुल्ली भट्ठा, तालबन्ना, भरतिया कॉलोनी, दहला, रसूलपुर दहला, शोभनपुर भट्ठा, यद्दू मोड, बाटा रोड, गांधी रोड, नॉर्थ कॉलोनी, साउथ कॉलोनी, झरना कॉलोनी, काटरगंज, कॉलेज रोड, जिरवाबाड़ी, एलसी रोड, पटनियां टोला सहित सभी मुहल्लों में पटाखे छोड़े गये.