– हजारों रुपये की की गयी वसूली——————-प्रभात खबर टोली, साहिबगंजझारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रांची के प्रबंध के निर्देश पर शनिवार को साहिबगंज सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा लाइन काटो अभियान के तहत पांच हजार से ज्यादा बकाये राशि रखने वाले दर्जनों उपभोक्ताओं के घर की बिजली काट दी गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए कनीय अभियंता अशोक प्रिय ने बताया कि महादेवगंज निवासी मुकेश यादव, रघु सिंह, धर्मराज सिंह, हरीश यादव, भवतल रविदास, किशुन यादव, महेंद्र रविदास सहित दर्जनों बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काट दी गयी है. जेई श्री प्रिय ने बताया कि जिन उपभेाक्ताओं का विद्युत बकाया बिल पांच हजार रुपये से ज्यादा है उनका विद्युत लाइन प्रबंध निर्देशक रांची के निर्देश पर काटा जा रहा है. लाइन काटो अभियान ने ग्रामीण जेई अशोक प्रिय, लाइन मेन संतोष ठाकुर, जमील अख्तर सहित कई विद्युत कर्मी उपस्थित थे. बोरियो प्रतिनिधि के अनुुसार बोरियो बाजार मे बिजली विभाग की ओर से बोरियो बाजार के विद्युत उपभेाक्ता अनिल चंद्र साह, मोहन मिर्धा, गुल्लू यादव, अशोक साह, मो नाजिर, चानन के अर्जुन साह, अशोक साह, मदन शाही के सुमेदा खातुन, रमन कुमार झा, राजीव कुमार, ॠषिकेश कुमार का बिजली बिल बकाया रहने के कारण बिजली काट दिया गया है. मिर्जाचौकी प्रतिनिधि के अनुसार मिर्जाचौकी में भी झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के पक्ष में बकाया राशि 10 हजार रुपये से अधिक के उपभोक्ताओं के घर की बिजली काटने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं शनिवार को मिर्जाचौकी संथाली के विश्वनाथ महलदार, मोसोमात रूपी देवी, मो सकुर अंसारी, मिर्जाचौकी के राजेश कुमार जयसवाल, राजेश प्रसाद भगत का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है.
BREAKING NEWS
दर्जनों घरों की काटी गयी बिजली
– हजारों रुपये की की गयी वसूली——————-प्रभात खबर टोली, साहिबगंजझारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड रांची के प्रबंध के निर्देश पर शनिवार को साहिबगंज सदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत विभाग द्वारा लाइन काटो अभियान के तहत पांच हजार से ज्यादा बकाये राशि रखने वाले दर्जनों उपभोक्ताओं के घर की बिजली काट दी गयी. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement