साहिबगंज : सावन माह की पहली सोमवारी आज है. इसको लेकर जिले के सभी शिवालय सज कर तैयार हो गये हैं. परिसर के आसपास पूजन सामग्री की दुकानें सज गयी है. शहर में भोले बाबा की भक्ति गीत गूंजने लगे हैं.
वहीं मंदिरों में सैकड़ों की संया में श्रद्धालुओं के पहुंचने के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. वहीं शहर के डाकीनाथ महादेव मंदिर, मुक्तेश्वर धाम, त्रिलोचन धाम, नवदेश्वर धाम, सार्वजनिक शिवमंदिर सज कर तैयार हैं.