साहिबगंज : जिलास्तरीय कारा सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई. इसकी अध्यक्षता डीसी ए मुथु कुमार ने की. बैठक में डीसी ने कहा कि साहिबगंज मंडल कारा में सुरक्षा व्यवस्था चाक–चौबंद हो. पिछले दिनों मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.
मंडल कारा में हैदराबाद की इसीआइएल कंपनी की ओर से आठ जैमर लगाने के लिए 20.26 लाख का पेमेंट कर देने के बावजूद सीसीटीवी अब तक नहीं लगाने व मंडलकारा में 10 बेड के बने अस्पताल में चिकित्सक व श्रमिक की व्यवस्था नहीं किये जाने पर सरकार व कारा महानिरीक्षक को दोबारा पत्र लिखने की बात कही.
जबकि 1.10 लाख रुपये जमा करने के बावजूद हाई मास्क लाइट की सुविधा नहीं देने पर विभाग को पत्र लिख कर अविलंब ठीक कराने की बात कही. साथ ही सायरन को ठीक कराने तथा नहीं रहने से सुरक्षा व्यवस्था की ढिलाई पर भी चर्चा की गयी.
मौके पर एसपी अवध बिहारी राम ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए और पुलिस बल देने की भी बात कही. जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में प्रज्ञा केंद्र नहीं बनने के कारण ई मुलाकाती में दिक्कत होने पर जल्द ही आवश्यक कदम उठाने की बात कही गयी. मौके पर एसी त्रिवेणी कुमार, मंडल कारा अधीक्षक निरंजन कुमार व विशेष शाखा के प्रतिनिधि उपस्थित थे.