साहिबगंज में खतरे के निशान पर पहुंचा गंगा का जलस्तर
साहिबगंज : साहिबगंज जिले में गंगा उफान पर है. साथ ही गंगा का जलस्तर सोमवार को खतरे के निशान पर पहुंच गया. सदर प्रखंड के दर्जनों दियारा सहित शहर के निचली इलाकों में गंगा का पानी प्रवेश कर गया. इसके कारण दियारा क्षेत्रों में रहने वाले सैकड़ों परिवार दियारा के ऊंचे स्थान व अपने सगे–संबंधी के यहां शरण ले लिये हुए हैं.
गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण दियारा क्षेत्रों में मवेशियों के लिए चारा की व्यवस्था करने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. वहीं दियारा क्षेत्रों से लोग अपने–अपने मवेशियों को लेकर पलायन करना शुरू कर दिया है.
इस बाबत केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्र ने बताया कि गंगा के जल स्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. सोमवार की सुबह छह बजे गंगा का जलस्तर 27.24 मीटर मापा गया. शाम के समय जलस्तर खतरे के निशान 27.25 मीटर पर पहुंच गया. उन्होंने बताया कि मंगलवार को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से एक सेमी ऊपर रहने की संभावना है.