22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके :::::: मतगणना पर टिकी निगाहें

पहला वोट सूचना अधिकार से जुड़े सिधेश्वर मंडल ने डालाडिस्चार्ज वेब कास्टिंग मशीन बनी परेशानी फोटो नं 20 एसबीजी 5,6,7,8 है.कैप्सन: शनिवार को महादेवगंज मे वोट देते मतदाता गंगोता टोला मे वोट देतीं महिलाएंलगी लंबी लाईन पानी पिलाते बच्चेसंवाददाता, साहिबगंज बोरियो विधानसभा बूथ नंबर 14 व 41 के अलावे शहर के बूथ नं 46 व […]

पहला वोट सूचना अधिकार से जुड़े सिधेश्वर मंडल ने डालाडिस्चार्ज वेब कास्टिंग मशीन बनी परेशानी फोटो नं 20 एसबीजी 5,6,7,8 है.कैप्सन: शनिवार को महादेवगंज मे वोट देते मतदाता गंगोता टोला मे वोट देतीं महिलाएंलगी लंबी लाईन पानी पिलाते बच्चेसंवाददाता, साहिबगंज बोरियो विधानसभा बूथ नंबर 14 व 41 के अलावे शहर के बूथ नं 46 व 49 में मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया. यहां 496 मतदाता हैं. इनमें 292 पुरुष व 204 महिला मतदाता हैं. मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए हेल्प डेस्क, पेयजल और टेंट लगाया गया. वहीं स्वीप कोषांग पदाधिकारी शाहिद अख्तर द्वारा लाइव ब्रॉड कास्टिंग की व्यवस्था की गयी थी. मतदान केंद्र के स्वीप कोषांग पदाधिकारी ने मतदाताओं को फूल भेंट कर स्वागत किया. पहला वोट सूचना अधिकार से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता सिधेश्वर मंडल ने डाला. उसके बाद बरहरवा कॉलेज के प्राचार्य रघुनंदन राम ने अपने मत का प्रयोग किया. केंद्र पर लाइव ब्रॉड कास्टिंग मशीन डिस्चार्ज रहा जिससे काफी परेशानी हुई. खराब मशीन को लेकर सेक्टर मजिस्टे्रट ने एसडीओ से बात की. उसके बाद उसे चालू करने की प्रक्रिया की गयी. इस बीच मतदान धीमी गति से होता रहा. नीतू कुमारी ने पहले वोट को प्राथमिकता दी, उसके बाद चौका-चूल्हा करने की बात कही. 8.23 बजे एसडीओ जितेंद्र देव व डीएसपी शशिभूषण पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र पहंुचे और वस्तुस्थिति का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें