साहिबगंज, झारखंड: केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने साहिबगंज जिले के भोगनाडीह में आदिवासी भाई सिद्धो मुमरू और कान्हू को आज श्रद्धांजलि अर्पित की. ब्रिटेन के खिलाफ 158 वर्ष पहले विद्रोह के अवसर पर मंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री शहीदों के घर गए और भाईयों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. दोनों भाईयों ने ब्रिटिश उपनिवेश के खिलाफ 1855 में संथालों का नेतृत्व किया और उनके खिलाफ विद्रोह किया.
झारखंड में इस दिन को ‘हुल दिवस’ के रुप में मनाया जाता है.
इस अवसर पर कई अन्य नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.