– पथराव में एक पुलिस जवान सहित दो जख्मी
– डॉ भाभा पब्लिक स्कूल में पांचवीं का छात्र था मृतक
राजधनवार : धनवार-सरिया रोड में बरजो पावर हाउस के पास ‘ऋषि बाबा’ नामक बस सं (जेएच 02जेड/5297) से कुचल कर सोमवार को एक 10 वर्षीय स्थानीय छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद बस चालक एक किमी आगे गांधी चौक में बस खड़ी कर भाग गया. आक्रोशित लोगों ने बरजो में तत्काल रोड जाम कर बस को कब्जा में लेने के लिए गांधी चौक पहुंच गये.
वहां थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में तैनात पुलिस द्वारा बस को क्षति से रोके जाने व बस को थाना ले जाने की बात कहे जाने पर आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया.
पथराव में मृतक छात्र अमन (10 वर्ष) के दादा गोविंद यादव तथा पुलिस जवान उदय कुमार मिश्र जख्मी भी हो गये. पुलिस प्रयास के बावजूद उग्र भीड़ ने बस का शीशा तोड़ दिया और धकेलकर घटनास्थल बरजो तक ले गये. मिली जानकारी के अनुसार अमन कुमार, विनोद यादव का इकलौता पुत्र था.
वह डॉ भाभा पब्लिक स्कूल में वर्ग पांच का छात्र था और धनवार से ट्यूशन पढ़कर साइकिल से वापस घर जा रहा था. इसी क्रम में सामने से तेज गति से आ रही उक्त बस ने रांग साइड में जाकर साइकिल सहित उसे कुचल दिया. बताया जाता है कि मृतक के पिता आज ही बोलबम के लिए घर से निकले थे और दुर्घटना की सूचना पाकर लौट रहे हैं. दुर्घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीणों में वाहन चालक के प्रति तीव्र गुस्सा था. हालांकि थाना प्रभारी सहित हीरोडीह व अन्य पड़ोसी थाने की पुलिस व धनवार बीडीओ निर्मल कुमार टोप्पो घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं.
स्थानीय मुखिया सबदर अली, पंसस पिंकू सिन्हा, देवनंदन यादव आदि भी लोगों को नियंत्रित करने में सहयोग कर रहे हैं, बावजूद समाचार प्रेषण तक लगातार बारिश में भी सैकड़ों स्थानीय ग्रामीण रोड जाम में डटे हैं. फिलहाल मृतक के पिता के आने का भी इंतजार किया जा रहा है.