साहिबगंज :शहर के एक प्राइवेट स्कूल की सातवीं कक्षा की 13 वर्षीय छात्रा के साथ सोमवार सुबह दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा स्कूल जा रही थी उसी क्रम में तीन चार युवक हॉस्टल के पश्चिम सकरूगढ़ बनरवाटोली रोड स्थित एक मैदान में लगी सफेद रंग की स्काॅर्पियो गाड़ी में जबरन ले गये. गाड़ी का गेट खोल कर अंदर घुसा दिया.
दो लड़का बाहर निकल कर गाड़ी को प्लास्टिक से ढक दिया. गाड़ी के अंदर एक लड़के ने छात्रा के मुंह को दबा कर दुष्कर्म करने लगा. सूचना मिलने पर छात्रा के पिता गाड़ी के पास पहुंचे और युवक को पकड़ लिया. इस दौरान युवक के साथ झगड़ा हुआ. युवकों ने छात्रा के पिता के साथ मारपीट की. मामले में पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.