29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल और उधवा में बंद का दिखा मिलाजुला असर

बंद समर्थकों ने घूम-घूम कर बंद करायी दुकानें सरकार की नीतियाें के विरोध में नारेबाजी की राजमहल-तीनपहाड़ टीआर पैसेंजर ट्रेन को रोकने का प्रयास राजमहल में 74 व उधवा से 12 बंद समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी दी राजमहल/ उधवा : विपक्षी पार्टियों की ओर से सोमवार को भारत बंद बुलाया गया था, लेकिन राजमहल और […]

बंद समर्थकों ने घूम-घूम कर बंद करायी दुकानें

सरकार की नीतियाें के विरोध में नारेबाजी की
राजमहल-तीनपहाड़ टीआर पैसेंजर ट्रेन को रोकने का प्रयास
राजमहल में 74 व उधवा से 12 बंद समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी दी
राजमहल/ उधवा : विपक्षी पार्टियों की ओर से सोमवार को भारत बंद बुलाया गया था, लेकिन राजमहल और उधवा में बंद का कोई खास असर नहीं रहा. राजमहल में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रफाजुल अहमद के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता सुबह 10 बजे ही सड़क पर उतर आये थे. इस दौरान शहर के सिंधीदलाल से नया बाजार तक घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं ने दुकानों को बंद कराया तथा लोगों से बंद के समर्थन की अपील की. कांग्रेस के साथ-साथ झारखंड विकास मोर्चा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भी बंदी के समर्थन में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. शहर के गांधी चौक, स्टेशन चौक, नया बाजार मोड़ में बंद समर्थक विभिन्न दलों का झंडा लेकर सरकार की नीतियाें के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. इसके बाद बंद समर्थकों ने दिन के 11:30 बजे राजमहल-तीनपहाड़ टीआर पैसेंजर ट्रेन को रोकने का प्रयास किया. रेलवे ट्रैक पर करीब 10 से 15 मिनट तक प्रदर्शन किया.
हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच कर ट्रेन को प्रभावित करने से मना किया तथा बंद समर्थकों को मौके से गिरफ्तार किया. ट्रेन अपने निर्धारित समय पर तीनपहाड़ के लिए रवाना हुई. इधर बंद समर्थकों द्वारा दुकान बंद कराने के कुछ ही देर बाद दुकानदारों ने फिर से दुकानें खोल ली थी. शहर में करीब आधे घंटे तक बंद का असर दिखा. इसके बाद से जन-जीवन सामान्य हो गया. सड़कों पर दोपहिया, चार पहिया इत्यादि वाहनों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह रहा. इस दौरान करीब 74 बंद समर्थकों ने अपनी गिरफ्तारी दी. वहीं उधवा प्रतिनिधि के अनुसार सुबह के 9 बजे से ही कांग्रेस और सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर दुकानें बंद करायी. बंद का नेतृत्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद बदरूद्दोजा ने किया.
बंद का समर्थन सहयोगी दल के रूप में झाविमो, झामुमो एवं आरजेडी दल के कार्यकर्ताओं ने किया. उधवा चौक, हाइ स्कूल चौक, राजमहल मोड़ और प्रखंड मुख्यालय के समीप प्रदर्शन किया. उधवा में भी बंद का मिलाजुला असर रहा. प्रदर्शन के बाद 12 बंद समर्थकों ने पुलिस के समक्ष गिरफ्तारी दी. वही तीनपहाड़ और तालझारी प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में बंद समर्थकों की कोई गतिविधि नहीं दिखी बाजार सामान्य दिनों की तरह खुली थी.
राजमहल में 74 व उधवा में 12 ने दी गिरफ्तारी
राजमहल में कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रखंड अध्यक्ष रफाजुल अहमद, संगठन सचिव मोहम्मद जलाल, सुभाष मिश्रा, तेज नारायण पांडे, धनंजय यादव, गणेश घोष, भरत यादव, मनोज यादव, मोहम्मद रमजान, श्रवण यादव, इस्लाम शेख झाविमो की ओर से जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव, हाजी मखदूम शेख, प्रखंड अध्यक्ष संतोष यादव, नगर अध्यक्ष गुलाम सरवर, लक्ष्मण रविदास, दिलीप मंडल, वीरू दास, मोहम्मद सैमुल, लक्ष्मी यादव एवं झामुमो पार्टी के केताबुद्दीन शेख, बरकत शेख सहित कुल 74 बंद समर्थकों ने गिरफ्तारी दी.
वहीं उधवा में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद बदरुद्दोजा, उपाध्यक्ष नयन सरकार, झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सइद अख्तर, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष मामलत शेख सहित कुल 12 बंद समर्थकों ने गिरफ्तारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें