उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के चौकीढ़ाब गांव में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार मृतका मायावती देवी व उसका पति चंद्रकांत साहा घर में अकेले थे. इसी बीच बुधवार की रात करीब नौ बजे महिला की हत्या होने की सूचना मृतका के पति ने गांव के ही चाचा व उपमुखिया को दी. मृतका के पति ने बताया कि पति-पत्नी घर में अकेले थे. होम थिएटर बज रहा था. इसी बीच पांच-छह नकाबपोश अपराधियों ने पति-पत्नी पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही राधानगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लिया. मृतका के पति चन्द्रकांत साहा ने पुलिस को बताया कि सभी बदमाश मुंह में गमछा बांध कर घर में घुसे और मारपीट करने लगे. उनलोगों ने मेरी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. राधानगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
राधानगर थाना क्षेत्र के चौकीढ़ाब गांव की घटना
उधवा : राधानगर थाना क्षेत्र के चौकीढ़ाब गांव में बुधवार की रात एक नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार मृतका मायावती देवी व उसका पति चंद्रकांत साहा घर में अकेले थे. इसी बीच बुधवार की रात करीब नौ बजे महिला की हत्या होने की सूचना मृतका के पति ने […]
मृतका के पिता ने कहा-दहेज के रूप में मांगे जा रहे थे रुपये
जानकारी के अनुसार विवाहिता की हत्या मामले में मृतका के पिता रांगा थाना क्षेत्र के खोया पाड़ा निवासी महेश शाह ने मृतका के पति, सास व ससुर पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया कि 17 जुलाई को शादी हुई थी. इसके बाद से दहेज के रूप में डेढ़ लाख रुपये की मांग की जा रही थी. परिजनों की शिकायत पर फिलहाल राधानगर पुलिस ने मृतका के पति चंद्रकांत साहा को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement