बरहेट : थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलभंगा गांव के धर्वा टोला में गुरुवार को एक महिला के साथ अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए महिला के पति दशमत हांसदा उर्फ शीतल ने फुलभंगा गांव के छप्पर टोला के जलाल अंसारी की जमकर पिटाई कर दी. जलाल को बांधकर गांव के प्रधान श्याम मुमरू को सौंप दिया.
घटना की सूचना मिलते ही बरहेट थाना प्रभारी विनोद उरांव, सअनि सीताराम पासवान सदल-बल मौके पर पहुंचे. प्रधान के सहयोग से जलाल को फुलभंगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सक अरुण कुमार सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. इधर धुर्वा गांव के ग्रामीणों ने जलाल को बेहतर इलाज के लिए ले जाने से पहले बरहेट थाना प्रभारी को रोकते हुए गांव में विचार करने की बात कही.
थाना प्रभारी श्री उरांव द्वारा लगातार पांच घंटे प्रयास के बाद सभी ग्रामीण एक स्थान पर जमा हुए तथा मामले की समाधान की चर्चा शुरू की गई. मामले को लेकर थाना प्रभारी बिनोद उरांव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी.