27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोना संताल समाज समिति की पदयात्रा भोगनाडीह रवाना

बोरियो : सोना संथाल समाज समिति के बैनर तले शुक्रवार को समिति अध्यक्ष पकू टुडू के नेतृत्व में कदमा स्थित प्रधान कार्यालय से पद यात्रा निकाली गयी. पद यात्रा को समिति के निदेशक रोबेर्ड लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समिति अध्यक्ष पकू टुडू ने बताया कि 163वां हूल दिवस मनाने को लेकर प्रत्येक […]

बोरियो : सोना संथाल समाज समिति के बैनर तले शुक्रवार को समिति अध्यक्ष पकू टुडू के नेतृत्व में कदमा स्थित प्रधान कार्यालय से पद यात्रा निकाली गयी. पद यात्रा को समिति के निदेशक रोबेर्ड लकड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. समिति अध्यक्ष पकू टुडू ने बताया कि 163वां हूल दिवस मनाने को लेकर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पद यात्रा 30 जून को भोगनाडीह पहुंच कर सिदो कान्हू को श्रद्धा सुमन अर्पित की जायेगी. पद यात्रा के दौरान गांव गांव में नुक्कड़ नाटक एवं लोगों को सिदो कान्हू की वीरता एवं उनके उद्देश्य की जानकारी दी जा रही है. जत्था में संजू हासंदा, रोसलीना हांसदा, जेठा मरांडी, सुना हासंदा, सोना राम मरांडी, सलोनी मरांडी, मझुवा मुर्मू, विश्वनाथ मुर्मू, सुमित्रा किस्कू, केरीलीना किस्कू, रंजना, साइमुइयल मरांडी सहित सैकड़ों महिला एवं पुरुष शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें