आयोजन. नप की ओर से स्वच्छता पर कार्यशाला, शहरवासियों ने कहा
Advertisement
पॉलीथिन मुक्त साहिबगंज सबकी जिम्मेवारी
आयोजन. नप की ओर से स्वच्छता पर कार्यशाला, शहरवासियों ने कहा शहर के कॉमर्शियल एरिया में लगेंगे ब्लू एवं ग्रीन डस्टबिन डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की होगी व्यवस्था लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जायेगा साहिबगंज : स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 को लेकर मंगलवार को नगर पर्षद सभागार में स्वच्छ भारत […]
शहर के कॉमर्शियल एरिया में लगेंगे ब्लू एवं ग्रीन डस्टबिन
डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण की होगी व्यवस्था
लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया जायेगा
साहिबगंज : स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 को लेकर मंगलवार को नगर पर्षद सभागार में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर शहरवासियों से सर्वेक्षण हेतु विचार आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पर्षद उपाध्यक्ष विनीता देवी ने की. इस मौके पर नगर पर्षद पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमित प्रकाश ने शहरवासियों से वर्ष 2018 में होने वाला स्वच्छ सर्वेक्षण पर अपने विचार रखने की अपील की.
मौके पर उपस्थित इस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष नवीन भगत ने कहा कि शहर में रोजाना दुकानदारों की ओर से इस्तेमाल होने वाली पॉलिथीन के इस्तेमाल पर पूरी तरह बैन लगाने लगे. उन्होंने कहा कि इससे न ही सिर्फ शहर के नालियां जाम होती है. बल्कि खेती योग्य जमीन भी उर्वरा शक्ति भी समाप्त हो रही है. वहीं पॉलीथिन में रखे खाद्य सामान के सेवन से कई तरह-तरह की बीमारियां होती हैं.
इधर, भूगर्भ शास्त्री डॉ रंजीत सिंह ने भी पॉलिथीन पर बैंन लगाने की वकालत की. कहा कि सबसे पहले स्वच्छता पर बड़े पैमाने पर जागरुकता की आवश्यकता है. लोग जागरूक होंगे तब ही अपने घरों का कचरा, ब्लू व ग्रीन कलर के डस्टबीन में फेंकेंगे. उन्होंने कहा कि नगर पर्षद पिछले सात से आठ वर्षों से सफाई अभियान में करोड़ों खर्च कर दिया, परंतु स्थिति जस की तस है. वहीं राजेश अग्रवाल ने कहा कि सरकार तो अच्छी योजना बनाती है, परंतु ईमानदारी पूर्वक योजना का क्रियान्वयन होना चाहिए. चूंकि आये दिन हम लोगों को सुनने मिलता है कि सफाई सामग्री खरीदी गयी, लेकिन कमीशनखोरी हो रही है.
वहीं शिक्षक मो नईम ने कहा कि शहर में नियमित रूप से सफाई कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है. रोजाना नालियों की सफाई होना चाहिए, सेप्टिक टैंक सफाई मशीन का उपयोग में लाना भी जरूरत है. वहीं शहरवासियों ने अपने-अपने कई विचार रखे. निर्णय लिया गया कि शहर के कॉमर्शियल एरिया में ब्लू एवं ग्रीन डस्टबीन लगाने, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, बच्चों को स्वच्छता के लिए जागरूक करना, ब्लीचिंग मेटेरियल का किस तरह निष्पादन पर विचार किया गया. कचरा डिस्पोजल का स्थान चिह्नित करने पर सहमति बनी. मौके पर मुख्य रूप से सिटी मैनेजर शशि शेखर, ब्रांड एंबेसडर कल्याणी कुमारी सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement