Advertisement
समाप्त हो काला कानून
साहिबगंज : समहल उन्मूलन समिति के वरीय सदस्य ललित स्वदेशी के नेतृत्व में रविवार को सुबह 11 से 2 बजे तक गांधी प्रतिमा के समीप धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए श्री स्वदेशी ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व विधायक ने कहा था कि जल्द ही खासमहल को समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी […]
साहिबगंज : समहल उन्मूलन समिति के वरीय सदस्य ललित स्वदेशी के नेतृत्व में रविवार को सुबह 11 से 2 बजे तक गांधी प्रतिमा के समीप धरना दिया गया. धरना को संबोधित करते हुए श्री स्वदेशी ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि व विधायक ने कहा था कि जल्द ही खासमहल को समाप्त करने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
वीरेंद्र झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जाने वाली थी, लेकिन नहीं गयी. लोग यहां पर इंतजार कर रहे हैं. विकास नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द कोई निराकरण नहीं निकाला गया तो समिति आंदोलन करेगी. धरना के बाद मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया. सभी लोग काला कानून समाप्त करो, खासमहल समाप्त करो के नारे लगा रहे थे.
इस मौके पर अनवर अली, रामजी यादव, ललित स्वदेशी, उदय प्रसाद, अभिक्राम सिंह, राजेंद्र प्रसाद साह, दीपनारायण पासवान, वृजनंदन प्रसाद, विनोद कुमार यादव, श्यामसुंदर पोद्दार, केशव प्रसाद तिवारी, विश्वनाथ सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता, पप्पू राम, कुलेंदु प्रसाद, शंकर मोदी, पूनम किरण चौरसिया, रामजी सिंह, जयप्रकाश सिन्हा, राजकुमार ठाकुर, मुर्शील अली, विनय कुमार झा, अरविंद गुप्ता, प्रमोद कुमार चौधरी, उमर फारूक, अनुकूल मिश्रा, रामजी वर्मा, सत्यनारायण स्वर्णकार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement