साहिबगंज : नगर थाना में गुरुवार की रात्रि करीब 8:30 बजे अचानक दर्जनभर लोग थाना पहुंच कर शोर-शराबा करने लगे. शोर सुनकर आसपास के लोग भी थाना पहुंच गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रसुलपुर दहला निवासी सतीश कुमार भाष्कर, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी सारिका कुमारी घायल अवस्था में थाना पहुंची थी. मौके पर मौजूद सतीश कुमार भाष्कर ने बताया कि मेरे ही गोतिया के लोगों ने दो करोड़ की जमीन के लालच में हम लोगों के साथ मारपीट की है.
जिसमें मेरे साथ साथ मेरी बहनों के साथ भी मारपीट की गयी है. वहीं दूसरा पक्ष ईश्वर लाल पासवान, पत्नी चिंता देवी, पुत्र विवेक कुमार पासवान, पुष्पा कुमारी, प्रति कुमारी भी थाना पहुंच कर मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. वहीं ईश्वर पासवान ने बताया कि मैं अपनी बहन के घर के निकट काली मंदिर के पास बैठक कर कुछ बातें करते रहे थे कि अचानक सतीश कुमार भाष्कर, सरीका कुमारी, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी और साथ ही में दिनेश पासवान, अज्ञात तीन व्यक्ति के साथ आकर मारपीट करने लगा.
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी सुनील टोपनो ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर कांड संख्या 94/17 व 95/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. वहीं घायलों को इलाज सदर अस्पताल में कराया गया.