विराेध. भूमि अधिग्रहण के विरोध में सोना संताल समाज समिति की बैठक, सदस्य बोले
Advertisement
जान दे देंगे, पर जमीन नहीं देंगे
विराेध. भूमि अधिग्रहण के विरोध में सोना संताल समाज समिति की बैठक, सदस्य बोले बोरियो : जमीन अधिग्रहण के विरोध में सोमवार को सोना संताल समाज समिति के सदस्यों ने बड़ा तौफिर पंचायत कोलुहा टोली गांव में बैठक की. इसकी अध्यक्षता समिति के सचिव वीरेंद्र मुर्मू ने की. इसमें समिति सदस्यों ने कहा कि सरकार […]
बोरियो : जमीन अधिग्रहण के विरोध में सोमवार को सोना संताल समाज समिति के सदस्यों ने बड़ा तौफिर पंचायत कोलुहा टोली गांव में बैठक की. इसकी अध्यक्षता समिति के सचिव वीरेंद्र मुर्मू ने की. इसमें समिति सदस्यों ने कहा कि सरकार आदिवासियों की जमीन को छीनने के लिए आदिवासी समुदाय को तोड़ने का षड्यंत्र कर रही है.
सागर माला व स्मार्ट सिटी बनने पर लगभग 40 गांव के लोग बेघर हो जायेंगे तथा उनका मुख्य पेशा खेती-बाड़ी भी छीन जायेगी. लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जायेंगे. आदिवासियों ने कहा कि यदि जमीन का जबरन अधिग्रहण हुआ तो सड़क से संसद तक प्रदर्शन किया जायेगा. मौके पर प्रधान सुकरमुनी मुंडा, सीतारानी हेम्ब्रम, शंकर उरांव, राबर्ट सोरेन, लखन हेंब्रम, सुना हांसदा, संजय मरांडी, पौलूस मुर्मू, रंजीत मरांडी, लखीया मुंडा, गणेश मुंडा सहित हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग उपस्थित थे.
िवरोध
भारत सरकार कर रही है जमीन का अधिग्रहण
बोरियो प्रखंड अंतर्गत पांच हजार एकड़ में बननेवाली स्मार्ट सिटी व सागर माला योजना के तहत होना है जमीन का अधिग्रहण
40 गांव के लोग होंगे विस्थापित, हो रही है तैयारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement