राधानगर थाना में अपराधियों के अभिलेख की जांच की गयी. जानकारी के अनुसार बीते कुछ माह पूर्व मुंबई के वारानी थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी दुकान में लाखों के सोना चोरी की गयी थी. इस संबंध में वारानी थाना पुलिस कांड संख्या 178/17 दर्ज है. मामले में राधानगर व राजमहल थाना क्षेत्र के चोर गिरोह की संलिप्तता पायी गयी है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी कर रही हैं. सूत्रों से जानकारी है कि इस मामले में पुलिस ने मुंबई में ही चोर गिरोह के किसी सदस्य को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है. छापेमारी दल में पुलिस पदाधिकारी शिवाजी सोलंकी, अमित भोंसले आदि शामिल थे.