दोनों शोभनपुर दियारा बोचाही नाला पर तैर कर जा रहे थे बथान
Advertisement
नाती को बचाने गये नाना की डूब कर मौत साहिबगंज. तलबन्ना की घटना
दोनों शोभनपुर दियारा बोचाही नाला पर तैर कर जा रहे थे बथान साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के तलबन्ना निवासी गोवर्धन यादव (57) की गुरुवार को गंगा में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे वे शोभनपुर दियारा बोचाही नाला बथान पर तैर कर जा रहे थे. उनके साथ उनका नाती […]
साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के तलबन्ना निवासी गोवर्धन यादव (57) की गुरुवार को गंगा में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सुबह 9 बजे वे शोभनपुर दियारा बोचाही नाला बथान पर तैर कर जा रहे थे. उनके साथ उनका नाती भी था. इसी क्रम में उनका नाती डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए वह गया तो डूब गये. इधर डूबने की खबर मिलते ही पूरे गांव के लोग नाला के समीप पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया. आनन-फानन में ट्रैक्टर पर लादकर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर वार्ड पार्षद श्रीनिवास यादव व उनके परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देेते हुए भरण पोषण के लिये सहायता देने की मांग की है. श्री यादव अपने पीछे पत्नी एवं तीन पुत्र कमलेश यादव, अवधेश यादव, बबलू यादव व एक पुत्री छोड़ गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement