17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा की लहरों पर लीजिए, शानदार क्रूज का आनंद

28 को राजमहल पहुंचेगा राजमहल क्रूज साहिबगंज : गंगा की लहरों पर आप भी क्रूज का आनंद ले सकते हैं. असम-बंगाल नेविगेशन का शानदार एबीएन क्रूज (राजमहल) पर्यटकों से लेकर इन दिनों गंगा की सैर पर है. यह क्रूज 28 जुलाई को राजमहल पहुंचेगा. राजमहल से पर्यटकों को लेकर तीन अगस्त को पटना पहुंचेगा. उसके […]

28 को राजमहल पहुंचेगा राजमहल क्रूज

साहिबगंज : गंगा की लहरों पर आप भी क्रूज का आनंद ले सकते हैं. असम-बंगाल नेविगेशन का शानदार एबीएन क्रूज (राजमहल) पर्यटकों से लेकर इन दिनों गंगा की सैर पर है. यह क्रूज 28 जुलाई को राजमहल पहुंचेगा. राजमहल से पर्यटकों को लेकर तीन अगस्त को पटना पहुंचेगा. उसके बाद दानापुर-बक्सर-गाजीपुर होते हुए आठ अगस्त को वाराणसी पहुंचेगा. 50 मीटर लंबे इस आलिशान मनमोहक क्रूज में 22 शानदार केबिन है. जिसका एक दिन का किराया करीब साढ़े आठ हजार रुपये से लेकर 31 हजार रुपये तक है. यह पर्यटकों को वाराणसी तक की यात्रा करायेगा. क्रूज में तमाम तरह की सभी सुविधाएं सैलानियों के लिये मौजूद है.
मखमली मुलायम गद्दों वाले बिस्तर से लेकर देसी और कांटीनेंटल भोजन परोसने वाले सेफ से लेकर मानसिक थकान मिटाने की भी व्यवस्था है. ज्ञात हो कि वाराणसी से लेकर हल्दिया तक जलमार्ग को विकसित किया जा रहा है. नमामि गंगे योजना के तहत गंगा किनारे इस क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें