21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट व छिनतई मामले में सात नामजद व दर्जनों अज्ञात पर प्राथमिकी

महेशपुर : पश्चिम बंगाल के मीरपुर गांव निवासी मोक्तार शेख ने महेशपुर थाना में एकमत होकर मारपीट कर पैसा एवं मोबाइल की चोरी करने की शिकायत करते हुए सात नामजद तथा 25-30 अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बावत मोक्तार शेख ने थाने में दिए गए शिकायत में उल्लेख किया […]

महेशपुर : पश्चिम बंगाल के मीरपुर गांव निवासी मोक्तार शेख ने महेशपुर थाना में एकमत होकर मारपीट कर पैसा एवं मोबाइल की चोरी करने की शिकायत करते हुए सात नामजद तथा 25-30 अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बावत मोक्तार शेख ने थाने में दिए गए शिकायत में उल्लेख किया गया है कि वह सात जुलाई को हिरणपुर सरकारी मवेशी हाट से खेती करने हेतु दो बैल 20 हजार रुपये में खरीद कर अपने गांव ले जा रहा था.

इसी क्रम में महेशपुर के मोहबुना गांव के समीप दुलू चौबे, बबन चौबे, भेंदा दास, संजय मंडल, उत्तम मंडल, लोखाई मंडल, कालू मंडल मोहबुना एवं 25 से 30 की संख्या में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मिलकर उसे घेर लिया तथा घेरते ही चारों तरफ से मारपीट करने लगे. इस दौरान उन लोगों ने सात हजार रुपये, एक मोबाइल तथा दो बैल की छिनतई कर ली. हल्ला करने पर कुछ व्यक्तियों ने उसे बचाया. वादी मोक्तार शेख की शिकायत पर महेशपुर थाने में उपरोक्त सात नामजद तथा 25-30 अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 341, 323, 504, 506, 379 के तहत थाना कांड संख्या-77/17 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.

डायन प्रताड़ना व मारपीट का मामला दर्ज
थाना क्षेत्र अंतर्गत हाथीमारा गांव में एक महिला के साथ मारपीट कर डायन कहकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. घटना के बाबत वादिनी सुरूजमुनी हांसदा ने थाने में दिए फर्द बयान में उल्लेख किया है कि दो जुलाई को सुबह 11 बजे वह अपने घर के पिछवाड़े में बरतन धो रही थी. इसी दौरा हाथीमारा गांव निवासी चारलेश सोरेन गाली देते हुए आया और डायन कहते हुए उसे मारना शुरू कर दिया. जिससे वह जमीन पर गिर गयी और बेहोश हो गयी. बाद में गांव की सुनीता बेसरा तथा जोगोती हेंब्रम उसे अस्पताल ले गयी. वादिनी ने अपने फर्द बयान में उल्लेख किया है कि चारलेश सोरेन ने उसे जान से मारने की धमकी दी है. उल्लेख किया है कि इसके पहले भी चारलेश सोरेन ने उसे कई बार परेशान किया है. वादिनी ने सुरूजमुनी ने पुलिस से जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगायी है. वादिनी के फर्द बयान के आधार पर थाने में चारलेश सोरेन के खिलाफ कांड संख्या 78/17 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें