महेशपुर : पश्चिम बंगाल के मीरपुर गांव निवासी मोक्तार शेख ने महेशपुर थाना में एकमत होकर मारपीट कर पैसा एवं मोबाइल की चोरी करने की शिकायत करते हुए सात नामजद तथा 25-30 अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बावत मोक्तार शेख ने थाने में दिए गए शिकायत में उल्लेख किया गया है कि वह सात जुलाई को हिरणपुर सरकारी मवेशी हाट से खेती करने हेतु दो बैल 20 हजार रुपये में खरीद कर अपने गांव ले जा रहा था.
इसी क्रम में महेशपुर के मोहबुना गांव के समीप दुलू चौबे, बबन चौबे, भेंदा दास, संजय मंडल, उत्तम मंडल, लोखाई मंडल, कालू मंडल मोहबुना एवं 25 से 30 की संख्या में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मिलकर उसे घेर लिया तथा घेरते ही चारों तरफ से मारपीट करने लगे. इस दौरान उन लोगों ने सात हजार रुपये, एक मोबाइल तथा दो बैल की छिनतई कर ली. हल्ला करने पर कुछ व्यक्तियों ने उसे बचाया. वादी मोक्तार शेख की शिकायत पर महेशपुर थाने में उपरोक्त सात नामजद तथा 25-30 अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ भादवि की धारा 147, 341, 323, 504, 506, 379 के तहत थाना कांड संख्या-77/17 दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.