10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोगनाडीह तक रहेगी चाक-चौबंद सुरक्षा

तैयारी . हूल दिवस को लेकर डीसी ने की बैठक, कहा हूल दिवस पर भोगनाडीह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी व एसपी ने बैठक की. इस दौरान सुरक्षा के तमाम दृष्टिकोण पर घंटों मंथन किया गया. लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गयी है. साहिबगंज […]

तैयारी . हूल दिवस को लेकर डीसी ने की बैठक, कहा

हूल दिवस पर भोगनाडीह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी व एसपी ने बैठक की. इस दौरान सुरक्षा के तमाम दृष्टिकोण पर घंटों मंथन किया गया. लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गयी है.
साहिबगंज : हूल दिवस के अवसर पर पचकठिया से भोगनाडीह तक सड़क के दोनों ओर पुलिस बल भारी संख्या में तैनात रहेंगे. यह बातें डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने बुधवार को विकास भवन के सभागार में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी को लेकर आहूत बैठक में कही. उन्होंने कहा कि झामुमो, भाजपा, आजसू, कांग्रेस सहित कई दलों के प्रतिनिधि के अलावे विदिन समाज, हूलवैसी व अन्य संगठन के सदस्य आयेंगे. उन्होंने कहा कि रूट तय कर दी गयी है. साहिबगंज से जाने वाले वाहन पचकठिया में , बरहरवा से आने वाले शिवगादी चौक पर, तथा दुमका से आने वाले वाहन को धरमपुर रोड चौक पर रोक दी जायेगी.
वन-वे सड़क रहेगी. भोगनाडीह से जाने के बाद दूसरी सड़क से वाहन व लोग आयेंगे. एसपी पी मुरूगन ने कहा कि गोड्डा, पाकुड़, दुमका के अलावे साहिबगंज जिले के सभी थाना के प्रभारी, इंस्पेक्टर, डीएसपी व पुलिस बल तैनात रहेंगे. वाकी टॉकी से वार्ता की जायेगी. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी करने का निर्देश दिया गया.
उन्होंने कहा कि किसी भी अनहोनी या कोई संगठन द्वारा किसी प्रकार की गलत सूचना व अफवाह पर ध्यान नहीं दें. मेटल डिटेक्टर से आने-जाने वाले लोगों को चेक करने का निर्देश दिया. साथ ही भाजपा व झामुमो से आने वाले बड़े नेताओं को सुरक्षा व्यवस्था देने की बात कही. इस मौके पर एसपी पी मुरूगन, डीडीसी नैन्सी सहाय, एसी अनमोल सिंह, डीपीआरओ प्रभात शंकर डीएसपी ललन प्रसाद, इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, राधिका रमन मिंज सहित सभी थाना प्रभारी व कई बीडीओ तथा सीओ उपस्थित थे.
राजनीतिक दल सामंजस्य बनाकर करें कार्य: डीसी
विकास भवन के सभागार में जिले के पदाधिकारी व कई राजनीतिक दल के साथ देर शाम डीसी ने बैठक की. बैठक में सभी राजनीतिक दल के लोगों को सामंजस्य बनाकर कार्य करने की बात कही. झामुमो, भाजपा व अन्य दलों के लोगों को जो समय निर्धारित की गयी है. उन्हीं के अंदर तय सीमा में जुलूस निकालने की बात कही. पद यात्रा, मशाल जुलूस को शांति पूर्वक निकालने तथा मुख्य पथों पर पार्टी का झंडा बैनर नहीं लगाने का निर्देश दिया है. इस अवसर पर कई पदाधिकारी व कई राजनीतिक दल के लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें