विरोध . सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण
Advertisement
मिर्जाचौकी-महादेववरण पथ 18 घंटे जाम
विरोध . सड़क मरम्मत की मांग को लेकर सड़क पर उतरे ग्रामीण लगातार भारी वाहनों के परिचालन के कारण जिले के कई प्रखंडों में सड़कें जर्जर हो गयी हैं. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इस समस्या को लेकर मंडरों के लोगों ने मोरचा खोल दिया है. मंडरो : मिर्जाचौकी-महादेवरण जर्जर सड़क मरम्मत […]
लगातार भारी वाहनों के परिचालन के कारण जिले के कई प्रखंडों में सड़कें जर्जर हो गयी हैं. लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है. इस समस्या को लेकर मंडरों के लोगों ने मोरचा खोल दिया है.
मंडरो : मिर्जाचौकी-महादेवरण जर्जर सड़क मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार शाम सड़क जाम कर दिया. इस करण स्टोन चिप्स ले जा रहे दर्जनों वाहनों का आवाजाही प्रभावित हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि हल्की सी वारिश में भी सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है. इस कारण राहगीरों को पैदल भी चलना मुश्किल हो जाता है. ग्रामीण अनिल कुमार शिवजी मोहली ने कहा कि सड़क कि स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि पिछले दिनों सड़क के गड्ढे में गिरने से महादेवरण निवासी अरविंद पंडित की पूत्री अन्नु प्रिया विद्यालय जाने के क्रम में गिरने से हाथ टूट गया था.
वहीं नागेश्वर साह का दाहिना पैर टूट गया था. इधर सड़क जाम की सूचना पाकर पहुंच सीओ ओमप्रकाश मंडल थाना प्रभारी रामानूज वर्मा ने क्रशर ऑनर एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर 18 घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया. इसमें सहमति बनी कि चार नंबर क्रशर मालिकों द्वारा सड़क की मरम्मत करायी जायेगी. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, पप्पू मोहली, विक्रम नौनियां, मुन्ना मोहली, सुखनंदन वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement