रांची. रांची की एक महिला ने एक ऐप के माध्यम से 10 हजार के लोन का आवेदन दिया था. 5200-5200 रुपये का लोन अप्रूव किया गया था. लेकिन उन्हें केवल 3100-3100 रुपये दिया गया था. 29 मार्च को लोन लौटाने की अंतिम तिथि थी, लेकिन उक्त तिथि के पहले ही उस ऐप को बंद कर दिया गया. जिसके कारण महिला लोन नहीं चुका पायी. उसके बाद उस ऐप को चलाने वाले साइबर अपराधी ने लोन नहीं लौटाने की बात कहते हुए महिला का फोटो सोशल मीडिया से लेकर उसे एडिट कर अश्लील फाेटो बना लिया और महिला के सभी जानने वाले लोगों को भेज दिया. महिला ने मामले में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि साइबर अपराधी ब्लैकमेल कर उससे ठगी, लज्जा भंग, मान-मर्यादा को खराब करना चाहते हैं.
सेक्सटॉर्शन कर ठगी का प्रयास
बरियातू निवासी एक व्यक्ति को लड़की के अश्लील वीडियो के साथ टैग कर सेक्सटॉर्शन का प्रयास किया गया है. उस वीडियो को उनके फ्रेंड व रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल किया गया है. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पहले उन्हें साधारण कॉल किया गया और उसके बाद वीडियो कॉल पर आने को कहा गया. वीडियो कॉल पर आते ही लड़की के अश्लील वीडियो के साथ टैग कर ठगी का प्रयास किया जाने लगा.
ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी
रांची. सेना का जवान बन कर ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर चुटिया के मकचुंद टोली निवासी राहुल कुमार महतो से 17474 रुपये की ठगी कर ली गयी है. इस संबंध में राहुल ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. कहा है कि ओएलएक्स पर मोबाइल का दाम 13 हजार रखा गया था. बातचीत में 12 हजार में डील हुई. लेकिन खुद को सेना का जवान बता सचिन शर्मा नाम के व्यक्ति ने किस्तों में 17474 रुपये की ठगी कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है