रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को सदन में कहा कि 108 एंबुलेंस व्यवस्था को ठीक करने की जरूरत है. सरकारी एंबुलेंस की संख्या बढ़ायी जा रही है. मंत्री ने सदन को बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए गंभीर है. पहले चरण में धनबाद, देवघर, खूंटी, जामताड़ा और जमशेदपुर में पीपी मोड पर अस्पताल खोलेगी. स्वास्थ्य मंत्री श्री अंसारी अमित यादव के एक सवाल के जवाब में सदन में अपनी बातें रख रहे थे.
श्री यादव का सवाल था कि क्या राज्य सरकार जिला स्तर पर मेडिकल कॉलेज खोलना चाहती है. 25 वर्ष बीत जाने के बाद अबतक कोडरमा, चतरा, गिरिडीह, जामताड़ा, गोड्डा, साहेबगंज जिला मुख्यालय में अस्पताल नहीं खुल पाया. मंत्री श्री अंसारी का कहना था कि कोडरमा में अस्पताल खोला जा रहा है.विधायक स्टीफन ने 108 एंबुलेंस का मामला उठाया
झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने 108 एंबुलेंस का मामला उठाते हुए कहा कि पाकुड़ से कोई मरीज रिम्स रेफर किया जाता है, तो 108 एंबुलेंस पाकड़ से धनबाद लाती है, फिर धनबाद से दूसरे एंबुलेंस में रांची भेजा जाता है. सीधे मरीजों को नहीं भेजा जाता है, इससे परेशानी होती है. भाजपा विधायक मनोज यादव का कहना था कि विधायक की चिंता जायज है. स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने कहा कि 108 एंबुलेंस मरीज को बाइपास कर लाती है. मंत्री सुदिव्य सोनू ने कहा कि इस मामले में विवाद का निपटारा करना है, तो 108 की नियमावली में संशोधन करना होगा. हमारे गिरिडीह में भी होता है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा : व्यवस्था ठीक करने की जरूरत है, तो हम करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है