9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंश और अंशिका की अब देश के 17 हजार थानों की पुलिस करेगी तलाश

धुर्वा से लापता अंश और उसकी बहन अंशिका की तलाश के लिए अब पूरे देश में तलाशी अभियान चलाया जायेगा.

रांची. धुर्वा से लापता अंश और उसकी बहन अंशिका की तलाश के लिए अब पूरे देश में तलाशी अभियान चलाया जायेगा. सीआइडी एडीजी मनोज कौशिक ने ह्यू एंड क्राइ नोटिस (शोर शराबा नोटिस) जारी किया है. इस नोटिस के तहत देश के दूसरे राज्यों की पुलिस की किसी मामले के जांच अभियान में सहायता ली जाती है.

इस नोटिस को सीआइडी एडीजी ने आंधप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, तेलंगाना, ओड़िशा, मेघालय, दिल्ली और चंडीगढ़ के कमिश्नर को भेजा है. इसके साथ ही लक्षद्वीप, दादर नगर हवेली और दमन एंड दीव, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी, अंडमान और निकोबार के डीजीपी को भी नोटिस भेजा गया है.

देश में करीब 17,130 थाने हैं

धुर्वा थाना सहित झारखंड और देश में करीब 17,130 थाने हैं, जहां इस नोटिस को संबंधित राज्यों के डीजीपी द्वारा भेज दिया जायेगा. इसके बाद देश के 17,130 थानों की पुलिस अंश और अंशिका की तलाश करेगी. सीआइडी एडीजी ने संबंधित राज्यों के डीजीपी को लापता दोनों भाई और बहन के बारे में पूरी जानकारी दी है. उनके चेहरों के साथ-साथ दोनों किन भाषाओं में बात करते हैं, इसकी भी सूचना दी गयी है. सीआइडी एडीजी की ओर से संबंधित राज्यों के डीजीपी से अनुरोध किया गया है कि अगर किसी थाना क्षेत्र में दोनों बच्चों के बारे कोई जानकारी मिलती है, तो इसकी जानकारी झारखंड पुलिस को दी जाये. लापता बच्चों के बारे में सूचना देनेवाले को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जायेगी.

क्या है ह्यू एंड क्राइ नोटिस

ह्यू एंड क्राइ नोटिस को हिंदी में शोर-शराबा नोटिस कहते हैं. यह नोटिस पुलिस द्वारा किसी अपराधी या गुमशुदा व्यक्ति के बारे में जनता को सूचित करने और मदद मांगने के लिए जारी किया जाता है. इसके साथ ही यह नोटिस तब जारी होता है, जब किसी लापता या अपराधी के बारे में स्थानीय पुलिस को कोई सुराग नहीं मिलता है. जब जांच में दूसरे राज्यों की पुलिस की मदद लेने की संभावना बनती है, तो उस स्थिति में यह नोटिस जारी होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel