डकरा.एनके एरिया के सभी कल्याण समिति सदस्य और असैनिक विभाग के अधिकारी शनिवार को केडीएच ए-टाइप काॅलोनी में जाकर वहां उन दो क्वार्टर के पाइपलाइन संबंधित शिकायत की जांच की, जिसमें सिवरेज की गंदगी सप्लाई की शिकायत की गयी थी. दोनों क्वार्टर में रहने वाले लोगों से लिखित पक्ष लिया गया है. वहीं दूसरी ओर डकरा अस्पताल जाकर अमृत फार्मेसी के काउंटर पर दवा नहीं मिलने के मामले की जानकारी ली गयी.अमृत फार्मेसी के लोगों ने बताया कि अभी 70% दवा हमलोग दे रहे हैं. ज्ञात हो कि इन दोनों मामलों को एनके एरिया सलाहकार समिति सदस्य सुनील कुमार सिंह ने उठाया था और प्रबंधन से मांग की थी कि उपरोक्त मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाये. इसी आलोक में प्रबंधन ने इसकी जांच करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

