7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बदलना है बीबीएमकेयू को : कुलपति

Dhanbad News: कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विश्वविद्यालय की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला

Dhanbad News: वरीय संवाददाता, धनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह के अवसर पर अपने स्वागत भाषण में कुलपति प्रो. राम कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय के भविष्य के लक्ष्यों को रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में विश्वविद्यालय को इस क्षेत्र का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. साथ ही यह सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे हैं कि भविष्य में यहां के विद्यार्थियों का शत-प्रतिशत कैंपस प्लेसमेंट हो.

कुलपति ने कहा कि नया विश्वविद्यालय होने के बावजूद बीबीएमकेयू के शिक्षक सराहनीय कार्य कर रहे हैं. अब तक तीन शिक्षकों को उनके शोध कार्य के लिए पेटेंट प्राप्त हो चुके हैं. साथ ही यहां के शिक्षकों के शोध पत्र राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हो रहे हैं, जो विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को दर्शाता है.

छात्रों को बेहतर सुविधाएं :

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन, यहां मौजूद केंद्रीय संस्थानों के सहयोग से विद्यार्थियों को बेहतर शोध सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. वहीं बीबीएमकेयू के छात्र न केवल अकादमिक क्षेत्र में, बल्कि खेल, कला और संस्कृति के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन कर रहे हैं.

आधारभूत संरचना और शैक्षणिक सुधार : कुलपति ने कहा कि 23 मार्च 2017 में विश्वविद्यालय की स्थापना के बाद से अब तक आधारभूत संरचना के साथ-साथ शैक्षणिक क्षेत्र में भी व्यापक सुधार किये गये हैं. आज यहां केवल धनबाद और बोकारो ही नहीं, बल्कि बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और अन्य सीमावर्ती राज्यों के छात्र भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं.

एनइपी पूरी तरह लागू :

उन्होंने कहा कि बीबीएमकेयू में नयी शिक्षा नीति को पूरी तरह लागू कर दिया गया है. इसके तहत पारंपरिक पाठ्यक्रमों के साथ-साथ स्किल आधारित कोर्स पर विशेष जोर दिया जा रहा है.

अकादमिक शोभायात्रा से शुरू हुआ समारोहदीक्षांत समारोह की शुरुआत अकादमिक शोभायात्रा से हुई. कुलसचिव डॉ राधानाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में यह शोभायात्रा सभागार पहुंची. इसमें राज्यपाल, विधायक, सीनेटर, सिंडिकेट सदस्य, अकादमिक काउंसिल के सदस्य, डीन, विभागाध्यक्ष और कॉलेजों के प्राचार्यों ने भाग लिया. मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान, कुलगीत और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई. इसके बाद कुलसचिव ने कुलाधिपति से समारोह प्रारंभ करने की अनुमति मांगी. कुलपति के स्वागत भाषण के पश्चात सभी डीन ने अपने-अपने संकाय के उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों और शोधार्थियों को कुलाधिपति के समक्ष प्रस्तुत किया. इसके बाद परीक्षा नियंत्रक डॉ डीके सिंह ने समारोह में शामिल 165 डिग्री धारकों को एक-एक कर मंच पर आमंत्रित किया, जहां राज्यपाल ने उन्हें उपाधियां और मेडल प्रदान किये. कार्यक्रम के अंत में राज्यपाल का संबोधन हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel