Dhanbad News: धनबाद. बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह शुक्रवार को उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया गया. गोल्फ ग्राउंड के समीप न्यू टाउन हॉल में आयोजित इस समारोह को लेकर बीबीएमकेयू के अधिकारी, शिक्षक व छात्र काफी उत्साहित थे. समारोह के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने खुद 165 उपाधि व गोल्ड मेडल विभिन्न कोर्स के विद्यार्थियों को प्रदान की. इसमें पीएचडी के 33, पीजी के 70, यूजी के 39, बेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट के तीन, बीस्ट ग्रेजुएट तीन, एमएड के तीन, एमबीबीएस के तीन, एलएलबी के चार, बीएससी नर्सिंग के एक और बीएड के दो, बीसीए के दो और बीबीए के दो उपाधि व गोल्ड मेडलिस्ट शामिल हैं. न्यू टाउन हॉल में उत्सव सरीखा माहौल : दीक्षांत समारोह के दौरान न्यू टाउन हॉल में उत्सव जैसा माहौल था. समारोह के तय समय से काफी पहले ही टाउन हॉल परिसर उपाधि व मेडल पाने वाले विद्यार्थियों की चहल-पहल शुरू थी. सफेद परिधानों में सजे छात्र, गर्व से भरे अभिभावक और मुस्कुराते शिक्षक इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए उत्साहित थे. समारोह स्थल पर प्रवेश करते ही विद्यार्थियों के चेहरों पर वर्षों की मेहनत का संतोष साफ झलक रहा था. उपाधि प्राप्त करने की खुशी ने छात्रों के आत्मविश्वास को नयी ऊंचाई दी. शिक्षकों के लिए यह पल अपने शिष्यों की सफलता देखने का था, जिस पर वे गर्व महसूस कर रहे थे.मंच से संबोधन, तालियों की गूंज और छात्रों की खुशी ने पूरे वातावरण को उल्लासपूर्ण बना दिया. हर ओर कैमरों की फ्लैश लाइट, बधाइयों का आदान-प्रदान और भविष्य को लेकर चर्चाएं चल रही थीं. कुल मिलाकर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह शिक्षा, सम्मान और उम्मीदों का सजीव उत्सव बनकर उभरा, समारोह में उपाधि पाने वाला हर विद्यार्थी लंबे समय तक याद रखेगा. उपाधि पाने वालों में 55 प्रतिशत छात्राएं : बीबीएमकेयू के दीक्षांत समारोह की सबसे खास बात यह रहा कि उपाधि पाने वालों में 55 प्रतिशत छात्राएं शामिल थीं. इस दीक्षांत समारोह में यूजी और पीजी तीन एकेडमिक सत्रों (2021 से 2023) के 74,386 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की गयी. इसमें 55 प्रतिशत छात्राएं हैं. इस दीक्षांत समारोह के लिए इन एकेडमिक वर्ष के 179 छात्र व छात्राओं को गोल्ड मेडल के लिए चयन किया गया था. इसमें 141 गोल्ड मेडल आधी आबादी की नाम रहा. इसमें अंडर ग्रेजुएट के 80 कोर्स के 66 गोल्ड मेडल छात्राओं को मिला, जबकि पीजी के 80 टॉपर्स में से 60 बेटियां शामिल थीं. इसी तरह एमबीबीएस कोर्स में पांच में से तीन, एलएलबी में चार में से तीन, जबकि एमएड, बीएड और बीसीए कोर्स के सभी तीनों गोल्ड मेडल छात्राओं ने हासिल किये हैं. बेस्ट पीजी स्टूडेंट में तीन में से दो और बेस्ट यूजी स्टूडेंट में तीनों वर्ष पर छात्राओं का ही दबदबा रहा. 22 से लेकर 68 वर्षीय विद्यार्थी को मिली उपाधि : बीबीएमकेयू के दीक्षांत समारोह में यूजी के 22 वर्षीय गोल्ड मेडलिस्ट से लेकर पीएचडी की उपाधि पाने वाले वाले 68 वर्षीय शोधार्थी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

