अनगड़ा.
सिल्ली विधायक अमित कुमार महतो के क्षेत्रीय विकास निधि से प्रखंड के विभिन्न पंचायत क्षेत्रों में बननेवाले पीसीसी पथ निर्माण कार्य का शुक्रवार को शिलान्यास किया गया. लेप्सर बूढ़ाकोचा, जीदू, बरवाटोली, हेसलाबेड़ा, टुंगरीटोली व चातमा में विधायक की उपस्थिति में स्थानीय महिलाओं ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं. उन्होंने ग्रामीणों को प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया. इससे पहले गुरुवार को भी टाटी के मातकमडीह में चबूतरा निर्माण, सिंगारी, टाटी पाहनटोली व हापादाग में पीसीसी पथ निर्माण की आधारशिला रखी. मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष रिझुवा मुंडा, सचिव अमानुल्लाह अंसारी, विकास साहू, संदीप साहू, मुखिया कृष्णा मुंडा, दीपक मुंडा, नंकेश्वर मुंडा, गणेश बेदिया, माया बेदिया, दिनेश प्रजापति, रौशन साहू, हरदयाल मुंडा, चैठी देवी, मुन्नी देवी, संध्या देवी, कोकीला देवी, जुनिका लकड़ा, चरका मुंडा, लखींद्र मुंडा, महिपाल महतो, संजय सिंह मुंडा, संजय तिर्की, आदित्य बेदिया आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

