Dhanbad News: मुख्य संवाददाता, धनबाद. अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे नगर निगम की आउटसोर्सिंग कंपनी रैमकी के कर्मियों का आंदोलन शुक्रवार को वार्ता में सहमति बनने के बाद समाप्त हो गया. झरिया विधायक रागिनी सिंह व संजीव सिंह ने कंपनी के सीइओ व जीएम के साथ वार्ता की. लंबे चली वार्ता में मजदूरों की सभी मांगें मान ली गयीं. साल में तीन की जगह 11 दिन छुट्टी देने पर सहमति बनी. बेकारबांध सड़क दुर्घटना में मारे गये कर्मियों की पत्नी को जॉब देने सहित अन्य मांगों पर कंपनी ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. कंपनी के प्रोजेक्ट हेड के खिलाफ ठोस कदम उठाने की बात कही. इसके बाद रैमकी के कर्मियों ने आंदोलन स्थगित करते हुए डोर टू डोर कचरा का उठाव शुरू कर दिया. हालांकि अपराह्न दो बजे के बाद गाड़ियां निकलीं. लिहाजा कुछ ही क्षेत्रों में डोर टू डोर कचरा का उठाव हो पाया. शनिवार से नियमित कचरा का उठाव किया जायेगा. बताते चलें कि सफाई कर्मी पिछले चार दिनों से नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे थे. वार्ता में जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह. लक्की सिंह, संजय यादव, शैलेंद्र सिंह उर्फ छोटू, हुजैफा अंसारी, धीरज यादव, सुनील कुमार वर्मा, रॉबिन गयाली, सन्नी सिंह, प्रेम प्रकाश पासवान, सतेंद्र नोनिया, राजेश रजक, रोहित सिन्हा सहित कई मजदूर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

