Vastu Tips: घर में सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक संतुलन बनाए रखना आज के समय में हर परिवार की प्रायोरिटी बन गयी है. इसके लिए लोग अब वास्तु शास्त्र को भी गंभीरता से लेने लगे हैं. यही वजह है कि अब लोग घर में रखी छोटी‑छोटी चीजों की दिशा और स्थान पर बहुत ध्यान देते हैं. लेकिन कुछ बेहद छोटी छोटी ऐसी चीजें भी होती है जिनके तरफ लोग ध्यान नहीं देते हैं और यही चीज बाद बड़ी हो जाती है. घड़ी और तस्वीरें ऐसी ही छोटी चीज है जिनकी तरफ हम नजर नहीं डालते हैं. लेकिन वास्तु शास्त्र की मानें तो घर की सुख, शांति और समृद्धि बढ़ाने का यह भी बहुत कारक होता है. आइये जानते हैं इसका सही स्थान और दिशा क्या है.
घड़ी का सही स्थान और दिशा
वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि दीवार पर टंगी घड़ी का सही स्थान मानसिक स्थिरता और समय प्रबंधन दोनों के लिए महत्वपूर्ण है. इसलिए इसे हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर ही रखें. क्योंकि यह दिशा धन, करियर और उन्नति के लिए शुभ मानी जाती है. साथ ही हमेशा यह सुनिश्चित करें कि घड़ी की दिशा देखकर आप आसानी से समय पढ़ पा रहे हों. ध्यान रखें कि घड़ी पीछे की ओर उल्टी या नीचे की ओर न झुकी हो. अगर आपके घर की घड़ी टूटी हुई या खराब पड़ी हुई हो तो इसे तुरंत बदल लें. क्योंकि वास्तु अनुसार यह नकारात्मक ऊर्जा ला सकती है.
Also Read: Vastu Tips for Kitchen: तीन बर्नर वाला चूल्हा बिगाड़ सकता है घर की शांति, बढ़ा सकता है तनाव और खर्च
तस्वीरों का सही स्थान
अगर परिवार और प्रेरणादायक तस्वीरें हों तो इसे पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ रहता है. यह सकारात्मक ऊर्जा और रिश्तों में सामंजस्य बढ़ाने में मदद करता है. वहीं, नेगेटिव या उदासीन चित्र हो तो इसे दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाना बेहतर है, ताकि घर में अशांति न फैले. साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि तस्वीरें हमेशा साफ और अच्छी स्थिति में हों. क्योंकि फटे या धूल भरे फ्रेम नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं.
Also Read: Vastu Tips: रसोई की 4 ये गलतियां बन सकती हैं बड़ी मुसीबत, घर में आ सकती है दरिद्रता
Disclaimer: यह लेख वास्तु शास्त्र से जुड़ी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. इसका उद्देश्य केवल पाठकों को जानकारी देना है. यह लेख किसी भी तरह की गारंटी या निश्चित परिणाम का दावा नहीं करता. किसी गंभीर समस्या या विशेष स्थिति में विशेषज्ञ या वास्तु सलाहकार से परामर्श लेना उचित होगा.

