चान्हो.
झारखंड में हेमंत सरकार के द्वारा पेसा कानून नियमावली को मंजूरी दिये जाने की खुशी में प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को चान्हो व मांडर में आभार यात्रा निकाली. चान्हो में बाजे-गाजे के साथ विधायक कार्यालय से निकाली गयी आभार यात्रा थाना चौक तक, वहीं मांडर में प्रखंड मुख्यालय से थाना चौक होते हुए टांगरबसली मोड़ तक गयी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पेसा कानून के नियमावली को कैबिनेट में मंजूरी देने को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया और अबीर-गुलाल लगाकर हर्ष व्यक्त करते हुए आतिशबाजी की. आभार यात्रा में प्रियंका उरांव, मंगलेश्वर उरांव, शिव उरांव, इश्तियाक, ईरशाद खान, अब्दुल्लाह अंसारी, हफीजुल अंसारी, जुल्फिकार अली, शमीम अख्तर, खालिद, अमानत अंसारी, आबिद अंसारी, अमित खलखो, हुसैन अंसारी, आजाद अंसारी, होसे उरांव, सेरोफिना मिंज, शमशुल शेख, अल्ताफ अंसारी, हसीब खान आदि शामिल थे.चान्हो 1, आभार यात्रा में शामिल लोग.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

