10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबू देवेंद्र सिंह की जयंती व प्रतिमा स्थापना 31 को

खलारी स्टेशन के समीप बाबू देवेंद्र सिंह चौक पर आंबेडकर विचार मंच, बाबू देवेंद्र सिंह सेवा संस्थान, कर्णपुरा देवरखंड कल्याण समिति व नारी शक्ति सेना के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई.

खलारी.

खलारी स्टेशन के समीप बाबू देवेंद्र सिंह चौक पर आंबेडकर विचार मंच, बाबू देवेंद्र सिंह सेवा संस्थान, कर्णपुरा देवरखंड कल्याण समिति व नारी शक्ति सेना के संयुक्त तत्वावधान में बैठक हुई. अध्यक्षता राजू सिंह ने की. जिसमें सर्वसम्मति से 31 दिसंबर को मजदूरों के मसीहा देवेंद्र सिंह जी की जयंती समारोहपूर्वक मनाने तथा बाबू देवेंद्र सिंह चौक पर उनकी प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया. प्रतिमा की स्थापना को लेकर चौक के नवनिर्माण व सुंदरीकरण का कार्य शनिवार से ही प्रारंभ करने पर सहमति बनी. जयंती पर सैकड़ों जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री बांटने का निर्णय लिया गया. संचालन पप्पू सिंह व धन्यवाद ज्ञापन राजन सिंह राजा ने किया. इस अवसर पर राजू सिंह, पप्पू सिंह, रवींद्र नाथ चौधरी, राजेश सिंह मिंटू, तनवीर आलम, मोनू रजक, बाबू खान, श्रीकांत शर्मा, धीरज बहादुर, डॉ. संजय कुमार गुप्ता, रौशन लाल, राजा केशरी, अजय गुप्ता, रितेश केसरी, मोनू सिंह, सुरेंद्र चौहान, अशोक राम, बबलू सिंह, विक्की सिंह, मयंक सिंह, अरविंद सिंह, पवनराज सिंह, सतेंद्र खरवार, इकबाल खान, अवधेश यादव, कन्हैया झा, संजय कामत, रंजीत सिंह, सतीश कुमार, फिरोज आलम, सरोज चौधरी, अनिता पासवान, रवि उरांव, सूरज रावत, विजय तुरी, छोटू राम, रंजन सिंह, चंदन सिंह, संजीव सिंह, मुनन सिंह, केसीकांत मिश्रा, प्रमोद सिंह आदि उपस्थित थे.

26 खलारी 03, बैठक में उपस्थित लोग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel