रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में अंतर्गत जनसंचार केंद्र में सीसीएल द्वारा सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य इस वर्ष की थीम सतर्कता : हमारी साझा जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था. डॉ रश्मि वर्मा ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्र प्रगति में एक सजग व सतर्क नागरिक एक सच्चे प्रहरी की भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के छात्रों के लिए जरूरी है कि समाज के प्रति जागरूक रहें तभी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया की भूमिका को समझ पायेंगे. सीसीएल प्रतिनिधि के रूप में सतर्कता विभाग से खुशबू लता और गांधीनगर से नोडल ऑफिसर डॉ अनिता उपस्थित रहीं. जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो देवव्रत सिंह और डॉ अमरेंद्र ने इन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खुशबू लता ने सभी को सतर्कता की शपथ दिलाई. नारा लेखन प्रतियोगिता में सुमेधा कुमारी प्रथम, प्रशांत कुमार मिश्रा को द्वितीय व सोमा रानी कुंडू व अतुल प्रकाश तृतीय स्थान पर रहे. भाषण प्रतियोगिता अर्चना कुमारी ने प्रथम स्थान, राशि साहा व मृत्युंजय द्वितीय व तृतीय स्थान पर पलक मिश्रा रही. कार्यक्रम में आदर्श राठौर, आकांक्षा सिंह, सौरभ तिवारी और अर्पित कुमार को सक्रिय भागीदारी के लिए प्रशंसा पुरस्कार से सम्मानित किया गया. डॉ राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर पर डॉ अमृत कुमार, रामनिवास सुथार, अजेंगा पमाई आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

