रांची.
झारखंड मैथिली मंच के तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय विद्यापति स्मृति पर्व रजत जयंती समारोह शुरू हो रहा है. आज सुबह नौ बजे विद्यापति दलान हरमू से सदस्य मिथिला के पारंपरिक परिधान में पैदल मेन रोड स्थित बाबा विद्यापति चौक पहुंचेंगे. यहां बाबा विद्यापति की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जायेगा. फिर सभी दलान लौट जायेंगे, जहां सुबह 10:30 बजे कवि गोष्ठी व साहित्यिक परिचर्चा शुरू होगी.कल मुख्यमंत्री होंगे शामिल
29 मार्च को हरमू मैदान में शाम छह बजे से दो सत्रों में कार्यक्रम होगा. पहले सत्र का उदघाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. विशिष्ट अतिथि सांसद दीपक प्रकाश, विधायक नवीन जायसवाल, पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव होंगे. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 25 विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा. सांस्कृतिक महाकुंभ भी शुरू होगा. रंजना झा की टीम गीत और नृत्य पेश करेगी. गुवाहाटी से डाॅली तालुकदार, दिल्ली से निखिल महादेव झा, सोनी चौधरी, स्थानीय कलाकार बबीता झा और जमशेदपुर से मिथिलेश कुमार मिश्र जैसे कलाकार भी आयेंगे.वहीं 30 मार्च की शाम का कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है