रांची. जेपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा (बैकलॉग) प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में दो प्रश्न गलत पूछे गये. आयोग ने दोनों प्रश्न पर अभ्यर्थियों को पूरे अंक देने का फैसला लिया है. वहीं पूर्व में जारी मॉडल उत्तर में से कुल 17 उत्तर को संशोधित किया गया है. इनमें प्रथम पत्र में 11 उत्तर तथा द्वितीय पत्र में छह उत्तर शामिल हैं. 21 जनवरी को आयोजित पीटी में प्रथम पत्र में एक प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी में अलग-अलग थे. यह प्रश्न सीरीज ए में संख्या 86, बी में 11, सी में 46 तथा डी में 68 पर है. इसी प्रकार द्वितीय पत्र में एक प्रश्न में दिये गये सभी विकल्प गलत निकले. यह प्रश्न सीरीज ए में संख्या 65, बी में 91, सी में 25 तथा डी में 42 है. आयोग ने 30 जनवरी को मॉडल उत्तर जारी किया था. अभ्यर्थियों की आपत्ति पर विषय विशेषज्ञ से जांच के बाद आयोग ने संशोधित फाइनल उत्तर जारी कर दिया है. अब आयोग शीघ्र ही पीटी का रिजल्ट जारी करेगा. कुल 10 पदों में से पुलिस उपाधीक्षक के चार पद, कारा अधीक्षक के चार पद तथा नियोजन पदाधिकारी के दो पद शामिल हैं.
BREAKING NEWS
जेपीएससी सिविल सेवा पीटी में दो प्रश्न गलत, अभ्यर्थियों को मिलेंगे पूरे अंक
पूर्व में जारी मॉडल उत्तर में से कुल 17 उत्तर को संशोधित किया गया है. इनमें प्रथम पत्र में 11 उत्तर तथा द्वितीय पत्र में छह उत्तर शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement