वरीय संवाददाता, रांची. लालपुर थाना की पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना और चोरी की बाइक खरीदने के आरोप में गिरफ्तार धीरज जालान और उसके सहयोगी हर्ष कुमार सहित 11 लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जेल भेजने से पहले पुलिस ने धीरज जालान और उसके सहयोगी हर्ष कुमार से बरामद चोरी के वाहन और बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड के बिंदु पर पूछताछ की. दोनों ने बताया है कि वे चोरी किये गये वाहन का फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर तैयार करते थे. इसके बाद चोरी की बाइक जिसे बेची जाती थी, उसे फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर उपलब्ध कराया जाता था. फर्जी रजिस्ट्रेशन पेपर के जरिये वाहनों को बेचने में आसानी होती थी. दाम कम रखने की वजह से खरीदार भी मिल जाते थे. दोनों आरोपी राजधानी के विभिन्न इलाके से बाइक चोरी करने के बाद इसे बेचने के लिए गुमला में अपने सहयोगी करमचंद साहू, देवगन गोप, रोहित दास और रातू थाना क्षेत्र निवासी विष्णु कुमार को बेचने के लिए देते थे. इन लोगों ने ब्रजेश सिंह, रामू सिंह, नितेश साहू, घूरन प्रधान और भरत कुमार को चोरी की बाइक बेची है. गिरोह के लोग बाइक चोरी कर पहले किसी सुनसान स्थल पर छोड़ देते थे, ताकि किसी कारण से बाइक पुलिस बरामद कर ले तो चोरी करने वाला पकड़ा नहीं जाये. इसके बाद गिरोह के सदस्य बाइक खरीदने वाले की तलाश शुरू करते थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

