हटिया.
एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर 25 सितंबर की शाम को रांची-खूंटी पथ पर स्थित 12 माइल चौक के पास संध्या गश्ती दल ने एंटी क्राइम चेकिंग लगायी. इस दौरान रात लगभग 10:25 बजे खूंटी की ओर से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आते दिखा. गश्ती दल को देखते ही बाइक सवार कुछ दूरी पर रुक गये और वापस मुड़कर भागने का प्रयास किये. गश्ती दल ने उन दोनों को तुरंत पकड़ लिया. उनके बैग की तलाशी ली गयी. जिसमें बैग से गमछे में बंधा एक लोडेड कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ. पकड़े गये व्यक्तियों की पहचान लापुंग के लुकस होरो और कोकर के नितेश केरकेट्टा के रूप में हुई. तुपुदाना ओपी प्रभारी दुलाल कुमार महतो ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

