प्रतिनिधि, ओरमांझी. रांची-रामगढ़ उच्च पथ टोल प्लाजा पुंदाग के समीप तेज रफ्तार ट्रक जेएच 01 एफटी 1737 ने रोड किनारे पैदल चल रहे लोहरदगा निवासी कार जेएच 01 एफटी 1798 के चालक मुमताज अंसारी (45) को कुचल दिया. ट्रक भागने के क्रम में आगे खड़ी कार को भी धक्का मार दिया. ट्रक की चपेट में आने से घायल मुमताज अंसारी को स्थानीय लोगों ने रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया. ओरमांझी पुलिस ने 710 ट्रक व बलेनो कार को जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस्लाम नगर लोहरदगा निवासी मुमताज अंसारी कार में अपने मित्र लोहरदगा निवासी अमर कुमार के परिजनों को लेकर रजरप्पा मंदिर जा रहा था. पुंदाग टोल प्लाजा पार कर कार खड़ी कर चालक शौच करने गया था. लौटने के क्रम में पीछे से रामगढ़ की ओर जा रहे ट्रक ने कार के चालक मुमताज अंसारी को अपनी चपेट में ले लिया. घायल मुमताज का इलाज बरियातु स्थित क्लिनिका केयर अस्पताल में चल रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल मुमताज के पुत्र सद्दाम अंसारी ने ओरमांझी थाना में मामला दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई करने व उचित मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

