संवाददाता, रांची़
एसएस प्लस टू हाई स्कूल सिल्ली में तीन दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया. इसमें झारखंड राज्य को समृद्ध व खूबसूरत बनाने के लिए छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने शपथ ली. इसमें झारखंड के पारंपरिक व्यंजन की प्रदर्शनी व मेला लगाया गया. छात्र-छात्राओं ने झारखंड के पारंपरिक व्यंजन तैयार किये. इसमें क्विज, पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता हुईं. झारखंड के जनजातीय गौरव दिवस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मनायी. छात्रों ने बिरसा मुंडा के जीवन पर नाटक का प्रदर्शन किया. साथ ही जनजातीय वेशभूषा पर आधारित फैशन शो तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. छात्राओं ने जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किये. आयोजन में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.फोटो : एसएस प्लस टू हाई स्कूल सिल्ली.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

