16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची में 2 अक्टूबर को रावण दहन से पहले ट्रैफिक में बदलाव, मेन रोड नहीं जा सकेंगे निजी वाहन

Traffic Changed for Ravan Dahan: रांची के मोरहाबादी मैदान और अरगोड़ा मैदान में विजयदशमी के दिन रावण दहन कार्यक्रम के मद्देनजर ट्रैफिक रूट में कुछ परिवर्तन किया गया है. अगर आप मेन रोड से आना-जाना करते हैं, तो आपको इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि 2 अक्टूबर के लिए किये गये ट्रैफिक रूट में बदलाव से आप प्रभावित हो सकते हैं.

Traffic Changed for Ravan Dahan: विजयदशमी (Dussehra) के दिन रावण दहन की वजह से झारखंड की राजधानी रांची में आंशिक रूप से ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. मोरहाबादी और अरगोड़ा में होने वाले रावण दहन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करते हैं. उनका कारकेड किसी तरह से बाधित न हो, इसलिए ट्रैफिक में थोड़ा बदलाव किया गया है.

सीएम के आने-जानें के समय वाहनों का रूट रहेगा डायवर्ट

ट्रैफिक में हुए बदलाव के संबंध में ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान के दौरान अरगोड़ा और मोरहाबादी चौक के 50 मीटर की परिधि में वाहनों का रूट डायवर्ट किया जायेगा. कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालु अरगोड़ा मैदान के आसपास जगह देखकर वाहन पार्क करेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मोरहाबादी आने वाले इन जगहों पर पार्क करेंगे वाहन

उन्होंने कहा कि मोरहाबादी मैदान आने वाले श्रद्धालु टीआरआइ, बापू वाटिका, हॉकी स्टेडियम और वीवीआइपी मोरहाबादी मैदान के सामने वाहन पार्क करेंगे. दशमी के दिन बड़े वाहनों का रांची में प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा. अन्य जगहों पर दुर्गा पूजा के लिए की गयी ट्रैफिक व्यवस्था बहाल रहेगी. शाम 4 बजे से दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक छोटे निजी वाहनों का प्रवेश मेन रोड में नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें

रांची में 5 जगह जलेगा रावण, कहीं लंकेश की आंख से निकलेगी चिंगारी, तो कहीं लहूलुहान होगा दशानन

Indian Railways News: अंबाला के लिए रांची से कल रात 10:45 बजे खुलेगी स्पेशल ट्रेन, जल्दी बुक करा लें सीट

झारखंड के 2 प्रवासी मजदूरों की कर्नाटक में मौत, 3 महीने काम करने गये थे बेंगलुरु

सिमडेगा में नकाबपोश बदमाशों ने 2 कैथोलिक पादरियों पर किया हमला, चर्च में लूट से आक्रोश, रोड जाम

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel