11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टोटो बैटरी चोर गिरोह का भंडाफोड़, सरगना समेत पांच गिरफ्तार

लोअर बाजार थाना क्षेत्र में टोटो (ई-रिक्शा) से बैटरी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र में टोटो (ई-रिक्शा) से बैटरी चोरी की घटनाओं का पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें गिरोह का सरगना मो इस्तियाक अंसारी (कुरैशी मोहल्ला, कांटाटोली) के अलावा चांद कुरैशी उर्फ चंदु (बीआइटी, मेसरा), मो अहमद अंसारी उर्फ चांद (कुटे, सिकिदरी), तालिब आलम उर्फ छोटू (सदर थाना के गढ़ा टोली, शांति नगर) तथा मो कैफ उर्फ पनसौखी (सदर थाना के गढ़ा टोली, शांति नगर) के नाम शामिल हैं. यह जानकारी सिटी एसपी अजीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि सिटी डीएसपी केवी रमन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने 13 सितंबर को कार्रवाई करते हुए इस्तियाक अंसारी को गिरफ्तार किया था. उसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हुई़ उनके पास से चोरी की तीन टोटो, घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त एक ऑटो और दो फोन बरामद हुआ है. सिटी एसी ने बताया कि सरगना इस्तियाक अंसारी के अनुसार वह अन्य चारों साथियों के साथ मिलकर लोअर बाजार क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से टोटो चोरी करता था. चोरी के बाद वे लोग वाहन को सुनसान जगह ले जाकर छोड़ देते थे और उसकी बैटरी निकालकर दीपाटोली स्थित धनप्रकाश साह की कबाड़ी दुकान पर बेच देते थे. इस्तियाक अंसारी पर नामकुम, सदर तथा लोअर बाजार थाना में तथा मो कैफ उर्फ पनसौखी के खिलाफ सदर थाना में चोरी का एक मामला दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel