20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारिश के दौरान एचइसी इलाके में चार पोल गिरे, 24 घंटे ठप रही बिजली

राजधानी में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने बिजली वितरण निगम की खामियों को उजागर कर दिया है.

रांची. राजधानी में पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने बिजली वितरण निगम की खामियों को उजागर कर दिया है. रविवार दोपहर हुई भारी बारिश के बाद कुछ इलाकों में 24 घंटे बिजली गुल रही. एचइसी सेक्टर वन पंचमुखी हनुमान मंदिर और सेक्टर टू के साइट फोर इलाके में रविवार को आयी आंधी-बारिश से बिजली आपूर्ति बाधित रही. यहां आंधी की चपेट में आने से बिजली के चार खंभों को भारी नुकसान पहुंचा. बिजली का तार टूट कर जमीन पर गिर गया. एक विशाल पेड़ भी धराशायी हो गया. कार्यपालक अभियंता के अनुसार लगातार बारिश से मिट्टी गीली हो जाने से काम करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बड़ी मुश्किल से अतिरिक्त बिजलीकर्मियों की मदद से पोल को खड़ा किया गया. पिछले 48 घंटों की अगर बात करें तो लाली और पलांडू फीडर से रविवार को कई अन्य मोहल्लों में पूरी रात बिजली गुल रही. फीडर की 11 हजार लाइन ब्रेकडाउन होने के कारण शहर में बिजली आपूर्ति ठप पड़ी रही. सोमवार को हुई बारिश के बाद अशोकनगर के अशोक विहार कॉलोनी के कुछ अपार्टमेंट में बारिश का पानी घुस जाने से दो ट्रांसफार्मरों की बिजली सुरक्षा कारणों से बंद करनी पड़ी. हटिया-सिंह मोड़ से जुड़े कुछ मोहल्लों में देर रात आपूर्ति बहाल होते ही लोगों ने राहत की सांस ली.

पानी की किल्लत से घर-घर में मचा हाहाकार

एचइसी के तीन से चार ट्रांसफार्मर इलाकों में बिजली नहीं रहने के कारण पिछले दो दिनों से पानी की किल्लत हो गयी. बिजली नहीं रहने के चलते लोग मोटर नहीं चला सके. इसके कारण बच्चों से लेकर अभिभावकों को भी समय से तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ा. रविवार दोपहर बाद से ही बिजली गुल हो जाने के कारण घरों की टंकी में मोटर से पानी नहीं भरा जा सका. घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel